शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिले के करीब 3 लाख 43 हजार बच्चों को दवा पिलाने के लक्ष्य के आलोक में 22125 बायो वालेंट वैक्सीन प्राप्त किया गया है। घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए जिले में 1052 टीम बनाई गई हैं, जिसके द्वारा कुल 3.64 लाख घरों में भ्रमण किया जाएगा। जिसके लिए कुल 927 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। चौक-चौराहों पर भी दवा पिलाने के लिए जिले में 90 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। इसके अलावा बासा, ईंट भट्ठों व घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में भी दवा की पहुंच बनाने के लिए 25 मोबाइल टीम तैयार की गई है। सभी टीम की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर भी तैयार किए गए हैं। एक सुपरवाइजर द्वारा 3 टीम का निरीक्षण किया जाएगा। अभियान के दौरान आशा व सेविका घर-घर जाकर कोविड टीकाकरण का सर्वे भी करेगी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रशाद ने बताया की पोलियो से जुड़े सभी टिम और विशेष तौर पर आशा कार्यकताओं को यह निर्देश भी दिया गया है की पोलियो पिलाने के दौरान क्षेत्र भ्रमण करते हुये वो उनसभी लाभार्थियों और घरों को चिन्हित करेंगी, जिन्होने अभी भी कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज़ नहीं लिया है। ताकि जल्द से जल्द उन्हे टीकाकरण के लिए प्रेरित कर पूरे जिले में कोविड टीका करण के लक्ष्य का शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मियों और को अभियान के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है। पोलिया टीकाकरण अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्व की भांति लगाया गया है, जो अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात घर के मुखिया का नाम,18 वर्ष से ऊपर वाले कुल लाभार्थी की संख्या, प्रथम डोज एवं दूसरे डोज लेने वाले सहित अन्य जानकारियां निर्धारित फार्मेट में भरकर विभाग को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर सौंपी गयी है। पूरे दिन पोलियो एवं कोविड टीकाकरण से संबंधित सर्वे रिपोर्ट शाम में संबंधित पीएचसी में जमा करायी जायेगी। बस व रेलवे स्टेशन पर टीकाकर्मी रहेंगे तैनात जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाज़िम ने बताया कि अभियान के दौरान पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। कोई बच्चा इससे वंचित नहीं रहे इसके लिये जरूरी तैयारियां की गयी हैं। अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान से जोड़ने के लिये शहर व गांव के व्यस्त चौक-चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित भीड़-भाड़ वाले अन्य जगहों पर टीकाकरण दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बाहर से आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने का काम करेंगे। अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल गाइडलाइन का होगा अनुपालन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लब्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।