शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज में कृषि उत्पाद बाजार समिति नवनिर्माण हेतु तैयार मास्टर प्लान के कार्यान्वयन का निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा संबंधित एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता, तकनीकी पदाधिकारियों के साथ किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, डॉ इनामुल हक मेंगनू भी उपस्थित रहे। विदित हो कि बाजार समिति मास्टर प्लान के आलोक में निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा किया जा रहा है। मास्टर प्लान अंतर्गत एग्रीकल्चर प्रोडक्शन मार्केटिंग यार्ड एरिया में सड़क, शौचालय, चहारदीवारी, बिजली, ड्रेनेज, शेड आदि कार्य पूर्ण किए जाने है। निरीक्षण के दौरान एतद कार्य अंतर्गत निर्माणाधीन स्ट्रक्चर मास्टर प्लान के अनुरूप सुनिश्चित किया जाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया।
मास्टर प्लान क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क में अन्य योजना के माध्यम से स्वीकृत हाई मास्ट लाइट लगाने में उत्पन्न समस्या पर डीएम ने हाई मास्ट लाइट को शिफ्ट करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बाजार समिति स्थित अस्थाई पुलिस लाइन, एसएफसी गोदाम, आवागमन पथ का अवलोकन किया। गौरतलब हो कि मास्टर प्लान अंतर्गत शेड और शौचालय परिसर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पूरे परिसर की चारदीवारी, भारतीय पटसन निगम के गोदामों के लिए अलग सड़क आदि का निर्माण कार्य होना है। पुल निर्माण निगम के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मास्टर प्लान अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण करें।मौके पर डीएम, एसपी के अतिरिक्त पुल निर्माण निगम के अभियंता, तकनीकी पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।