सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ (केडीसीए) के तत्वाधान में नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब मैदान में चल रहे बी डिवीजन सत्र 2022-23 नॉक आउट राउंड के दुसरे मैच में युनाइटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज बनाम फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें यूनाईटेड क्रिकेट क्लब किशनगंज ने 38 रन से जीत दर्ज की।
सर्वप्रथम यूनाईटेड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 139 रन बनाए जिसमें मनोज पासवान ने सर्वाधिक नाबाद 47 रन बनाए। नितेश सिंह ने 14 तो सावन कुमार ने 10 रन का योगदान दिया। वहीं फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक के गेंदबाज असरारुल हक ने 3, मुबारक आलम ने 2 और मो इमरान, मो अजीज एवं अभिमन्यु कुमार ने 1- 1 विकेट झटके।
वहीं जीत के लिए 140 रनों का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक की टीम 14 ओवर 2 गेंदों में सभी विकेट खोकर मात्र 101 रनों पर ही सिमट गई। फ्रेंड्स जूनियर दिघलबैंक की ओर से इक़बाल आलम ने सर्वाधिक 29 रन, बैरुल आलम ने 16 एवं मुबारक हुसैन ने 10 रनों का ही योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में सुभम जैन ने 4, दीपक कुमार ने 2, अमन साह व अजय कुमार ने 1- 1 विकेट झटके। वहीं गेंदबाज़ी में यूनाईटेड क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सुभम जैन के 4 लेने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बताते चलें कि बी डिवीजन के छः ग्रुपों में से कुल 36 लीग मैच कराए गए थे। छः ग्रुपों से दो- दो बेहतर टीमों को अंक व बेहतर रन रेट के आधार कुल 24 टीमों में से 12 टीमों का चयन अगले नॉक आउट राउंड के लिए चयनित किया गया है।
इसमें से चार टॉप टीम का चयन टीम के जीत एवं बेहतर रन रेट के आधार पर 13 एवं 14 अप्रैल को दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। उसके बाद 16 अप्रैल को फाइनल मैच का आयोजन होगा।
