Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन प्रखंड के सभी 24 पंचायत चुनाव के मतगणना का काम जारी – सारस न्यूज़ पर देखिये लाइव अपडेट

Dec 10, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दशम और अंतिम चरण कोचाधामन प्रखंड में हुए दिनांक 08 नवंबर के मतदान के पश्चात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर निर्धारित समय प्रातः 8 बजे प्रारंभ हुई। पंच और सरपंच पद के मतपत्र के माध्यम से मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना का तीसरा चक्र प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था, जिसकी मतगणना का छठा चक्र समाप्त हो चुका है। कई पंचायत के ईवीएम से हुए मतदान वाले पद का परिणाम बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसे संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से घोषित किया जायजा। जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 08 की मतगणना प्रक्रियाधीन है। इसके बाद निर्वाचन क्षेत्र 09 एवम 10 की मतगणना होगी। जिला परिषद के काउंटिंग का सातवा चक्र समाप्त होने वाला है। ओसीआर तकनीक के माध्यम से डाटा कैप्चर होने तक ईवीएम को टेबल पर रखकर ऑनलाइन ऑटो प्लॉटिंग के द्वारा प्रपत्र /परिणाम तैयार करने पर प्राथमिकता देते हुए काउंटिंग किया जा रहा है। तकनीकी टीम के द्वारा मुस्तैदी के साथ त्वरित गति से इसे सुनिश्चित करवाया जा रहा है।

जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा है कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ मतगणना हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। तद्नुसार तैयारी की गई है। स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है। विदित हो कि डीएम के द्वारा प्रातः काल से ही लगातार काउंटिंग सेंटर की विधि व्यवस्था समेत मतगणना कार्य का अनुश्रवण किया जा रहा है। विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीसीएलआर आफाक अहमद को जिम्मेदारी दी गई है। उनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही,एसडीपीओ और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) लगातार घूम कर नजर हुए है।

कोचाधामन प्रखंड में 24 पंचायत है। पंच और सरपंच पद के मतगणना हेतु अतिरिक्त दो हॉल तैयार किए गए है। कुल 8 काउंटिंग हाल में मतगणना कार्य चल रहा है।

ताजा स्थिति (आधिकारिक पुस्टि नहीं)

पंचायतसरपंच पदसमिति पदमुखिया पदजिला पार्षद
बिशनपुरजलालुद्दीनपिंटू कुमार चौधरी (प्राप्त मत 2520)
ने निकटतम प्रतिद्वंदी
मो मुनाजिर आलम (प्राप्त मत 2482)
को 38 मत से हराया
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 के विजयी उम्मीदवार रोजी बेगम (प्राप्त मत 14559) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोहफा खानम (प्राप्त मत 8200) को 6359 मत से हराया
हल्दिखोड़ाशमशाद आलममोहम्मद सबा अनवर (विजेता)
2646
निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 के विजयी उम्मीदवार मो. नासिक नदीर (प्राप्त मत 17877) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फरहत फातमा (प्राप्त मत 15279) को 2598 मत से हराया।
कैरीबीरपुररेशमा प्रवीण (प्राप्त मत 2157)
ने निकटतम प्रतिद्वंदी
मो तलअत आरा (प्राप्त मत 1695)
को 462 मत से हराया
शाहजहाँ बेगम (विजेता) 11692
निकटतम प्रतिद्वंदी असनारा खातुन 11617
बलिया लूसी बेगममहजमाल आरा (विजेता)
1807
सोंथानुजहत फातमी
462 मतों से
चुनाव जीती,
रौशन आरा (विजेता)
2635
सुन्दरबारीतनवीर आलम (विजेता)
2797
कोचाधामनअबू ताल्हाअब्दुस सलाम आलम
कुट्टीजुही बेगम (विजेता)
2159
कमल पुरअबु सलमान (विजेता), 1725
काठमाठाजमीमा खातून (विजेता)
2688
गरगॉवसाहिन आरा (विजेता)
1567
डेरामारीमो0 शाहबाज आलम (विजेता)
2850
तेघरियासीमा इन्तखाब (विजेता)
1047
नजरपुरसंध्या देवी (विजेता)
2358
पटकोईकलामो0 आजाद (विजेता)
3675
पुरन्दाहारनिया देवी (विजेता)
2724
बुआलदहअबुनसर (विजेता)
2360
बगलबाड़ीसबिस्ता बेगम (विजेता)
2216
बडिजानकौसरी बेगम (विजेता)
2197
भगालराबिया खातुन (विजेता)
2031
मजकुडीराजेन्द्र पसाद यादव (विजेता)
1701
मजगामानसीम अंसारी (विजेता)
2954
मौधोकुलशुम आरा (विजेता)
1828
हिम्मतनगरपुष्पा देवी (विजेता)
2036

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!