बिहार के सीमांचल जिला किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी, आज 21 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, प्रखंड के 24 में से 13 पंचायतों के लिए काउसिंलिंग प्रक्रिया पूरी की गई, जिनमें बगलबाड़ी पंचायत की सीट दिव्यांग कोटे में शामिल है। जिसके लिए आगे होगी काउंसिलिंग। प्रखंड में अब भी 31 सीटें रिक्त हैं। आज बेसिक ग्रेड उर्दू के सभी आवंटित कोटि के विरुद्ध अंतिम मेधा सूची में अंकित अभ्यर्थियों का कॉउंसलिंग किया गया। कोचाधामन बीईओ ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार चयनित अभ्यर्थियों का सारा कागजात अपलोड किया जाएगा, सभी कागजात के जांचोपरांत तीन माह के अन्दर चयनिय अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा