Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन में जमीन धंसने से बुरी तरह टूटी सड़क, सड़क खराब होने से लोगों में आक्रोश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पिछ्ले कुछ दिनों से हो रहे बारिश के बीच किशनगंज जिला के कोचाधामन में अचानक जमीन धंस जाने से पक्की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क करीब 100 मीटर तक बुरी तरह टूट कर क्षत-विक्षत हो गयी है। क्षतिग्रस्त सड़क स्थल के समीप डिगबोई-कानपुर गैस पाईपलाइन को पार कराने के लिए खोदा गया था। सड़क इस प्रकार बुरी तरह धंस गई है कि प्रशासन की नींद उड़ा दी है। अचानक सड़क व जमीन धंसने की इस घटना से कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी लेकिन राहगीर बाल-बाल बचे। कुछ दिनों पहले ही डिगबोई-कानपुर गैस पाईपलाइन के लिए इस जगह को खोदा गया था और अंदर से ही गैस पाइप को पार कराया गया था।

वहीं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बिगड़े मौसम के बीच किसी तरह क्षतिग्रस्त हुए सड़क होकर पार कर रहे हैं। वहीं जमीन धंसने और सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट रही है।

बता दें कि उक्त क्षतिग्रस्त सड़क कोचाधामन प्रखंड में मौलाना असरारुल हक कासमी सड़क (डीबी-50) है। जिसकी कुल लंबाई 44 किलोमीटर है और इस मार्ग को तैयार करने में 200 करोड़ के करीब की राशि खर्च हुई थी। मौसम में बदलाव के कारण किशनगंज में पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। जिससे यह सड़क धंस गई है और इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों ने गैस पाइपलाइन बिछाने वाले एजेंसी को जिम्मेदार ठहराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही समझ से परे है। सड़क को खोदकर इसे कमजोर किया गया और अब इसका परिणाम सामने है। सड़क धंसने के कारण आम लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा खोदाई के तत्काल बाद मरम्मत की व्यवस्था करनी चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!