सारस न्यूज, किशनगंज।
शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत कोचाधामन प्रखण्ड के नजरपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेभड़ा के मैदान में विशेष शिविर आयोजित की गई। शिविर का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शिविर में आगंतुक अतिथियों का स्वागत स्थानीय विद्यालय के बच्चियों ने स्वागत गान के साथ किया। इसी क्रम में डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता को निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दूरस्थ विद्यालय के बच्चो को अवश्य बुलाएं और उनकी प्रतिभा को निखारे। प्रोजेक्ट किसान बालिका मध्य विद्यालय, सोंथा कोचाधामन की बालिका तफरूश आफिया के सुरीली आवाज में गायन की सराहना करते हुए डीएम ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर प्रतिभा को सम्मानित किया। मौके पर तफरूश आफिया को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना) कृषि, पशुपालन, बैंक, मत्स्य, कबीर अंत्येष्ठि योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन, विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त, शिक्षा, उद्योग केंद्र, सहकारिता, आरटीपीएस (जाति ,आवासीय, आय), मेडिकल कैंप, बाल संरक्षण, अनुसूचित जाति- जनजाति कल्याण विभाग, नेत्र जांच, पैथोलॉजी का स्टॉल लगाया गया था। डीएम ने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। मौके पर डीएम के द्वारा श्रम कार्ड हेतु निबंधन, राशन कार्ड निबंधन, ऋण वितरण, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड वितरण करवाया गया।
इस विशेष शिविर मे डीएम श्रीकांत शास्त्री जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुने है। तदनुसार ऑन स्पॉट समस्या का समाधान किया गया है।
विशेष शिविर में डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को डीएम समेत जिला के वरीय पदाधिकारी से रू-ब-रू होकर अपनी समस्या को रखने हेतु जिला मुख्यालय जाने में कई कठिनाई हो सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ही आपके समक्ष उपस्थित है। इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
शिविर में स्टॉल के माध्यम से लगभग 33 विभाग यथा राजस्व, जीविका, विशेष सर्वेक्षण, बंदोबस्त, पशुपालन, श्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण विकास, मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार, आपूर्ति, स्वास्थ्य, पीएचईडी, समेकित बाल विकास परियोजना, विद्युत, मत्स्य, उद्योग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, बैंक, जिला योजना के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभुको के आवेदन भी लिए गए।
स्वास्थ्य शिविर से 395 लोग लाभान्वित हुए। आयुष्मान कार्ड हेतु कई आवेदन, 70 नेत्र जांच, कई लोगो को परिवार नियोजन का परामर्श प्रदान किया गया। हेल्थ चेक अप कराने के बाद दवाईयां भी दी गई।
राजस्व शिविर में 26 लोग ने आवदेन दिए, जिसमे 04 परिमारजन हेतु प्राप्त आवदेन का निष्पादन तुरंत कर दिया गया है। काफी संख्या में नए और पुराने राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए है। खाद्य एवम आपूर्ति विभाग अंतर्गत राशन कार्ड के 20 से अधिक आवेदन लिए गए है। 50 आरटीपीएस के तहत प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। श्रम विभागीय 34 व आधार कार्ड के नए और अपडेट करने हेतु कई आवेदन प्राप्त हुए है। बिजली संबंधित 06, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कई आवेदन, पीएचईडी के 20 आवेदन, पशु चिकित्सा के अनेक लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया।
इस मौके पर अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता, डीआरडीए के निदेशक विकास कुमार, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, डीपीआरओ श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार, आईसीडीएस के डीपीओ सुमन सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी आशीष पांडे, बीडीओ कोचाधामन शम्स तबरेज आलम, अंचलाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ( मुखिया, प्रखंड प्रमुख, वार्ड मेंबर) तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
