शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शादी विवाह का दौर शुरू हो गया है। लोग वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है। संक्रमण की दोनों लहरों के कारण रुकी हुई शादियां अब रफ्तार पकड़ चुकी हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए शादी विवाह पर लगाए गए प्रतिबंध में थोड़ी छूट मिली है जिससे लोगों में शादी समारोह को लेकर उत्साह है। लेकिन खुशी और उत्साह के इस समय में भी संक्रमण की रोकथाम के उपायों के प्रति बेपरवाह नहीं होना है |
नया गाइडलाइंस 23 से 30 नवंबर तक प्रभावी रहेगा जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया बिहार सरकार के गृह विभाग ने आपदा प्रबंधन समूह की नयी गाइडलाइंस जारी की है। जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन के बाहर 23 से 30 नवम्बर तक वैवाहिक कार्यक्रम एवं श्राद्धकर्म को विनियमित करने हेतु निम्न मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने का निर्णय लिया गया। जो निम्नलिखित हैं। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल सभी व्यक्ति अनिवार्यतः फेस कवर/ मास्क का उपयोग करेंगे।