शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिक से अधिक लोगों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को एक बार फिर विभिन्न सत्र स्थलों पर कोरोना टीकाकरण महा-अभियान का आयोजन होगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस टीकाकरण महा-अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकर्मी कोरोना टीका से वंचितों को टीका देंगे। साथ ही दूसरे डोज़ सेे छूटे लोगों को टीकाकृत करनेे का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को टीका देने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् बीडीओ को महाअभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है।
ड्यू लिस्ट के अनुरूप महाअभियान का आयोजन जिले की आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, शहरी आजीविका सदस्य, पंचायत सदस्य, शिक्षकों आदि द्वारा ड्यू लिस्ट के अनुरूप लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी है। उनके माध्यम से भी लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। महाअभियान के आयोजन के लिए सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की जानी है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक हेतु वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।
प्रखंडों में बनाया गया है वार रूम डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न नए तरीके का उपयोग किया जा रहा है। अब टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए लोगों को सूचित करने के लिए सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से पहले डोज लगा चुके उन सभी लोगों को फोन पर सूचना दी जा रही है जिसका दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है। जिले में सभी प्रखंडों में वार रूम बनाया गया है। जहां से प्रतिदिन टीका से वंचित लोगों को फोन कर उन्हें दूसरे डोज का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।