शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: खगड़ा स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन निर्धारित क्रिकेट और वालीबॉल खेल विधा में बालक वर्ग में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिता पूरे उत्साह और उमंग भरे वातावरण में संपन्न हुई। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा/खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेल को सद्भाव की भावना से खेलना चाहिए। खेल युवाओं को सहयोग, समर्पण, अनुशासन व मैत्री भाव का संदेश देता है । खेलने से खिलाड़ियों में मानसिक मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां हर एक बच्चे में खेल के प्रति उत्साह दिखता है। यही उत्साह ही राज्यस्तरीय एवं देश विदेश में विभिन्न खेलों में शामिल होकर जिलों को गौरवान्वित करते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार एवं जीत होना स्वभाविक है। जीतने वाले को कभी किसी पर गर्व नहीं करना चाहिए एवं हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने विजेता टीमों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संभाग स्तर पर बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने कहा कि वह भी क्रिकेट के खिलाड़ी रहे हैं, उन्हें खेल के प्रति अधिक संवेदनाएं हैं। जिला स्तरीय खेल प्रतियोेगिता में विजेता टीम ओर उप विजेता टीम को मेडल प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुभाष कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम, राजेश कुमार सिंहा, बीइओ कोचाधामन सुधा कुमारी, बीइओ पोठिया कुमकुम मलिक ,डीपीओ,रेड क्रॉस सोसाइटी, सचिव मिक्की साहा सौरभ कुमार, अतहर हसन प्रकाश कुमार जुबैर आलम हैदर कामिल सोनम तृप्ति चटर्जी शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।
अंडर- 14
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ठाकुरगंज की टीम ने निर्धारित 4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने महज 4 ओवरो में 1 विकट खोकर केवल 37 रन बनाकर हार गयी । ठाकुरगंज मैच अपने नाम कर लिया। किशनगंज की टीम वसील नशीद ने चार चौका के साथ 16 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
अंडर – 17
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरियंटल स्कूल की टीम ने निर्धारित 4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 66 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रसल हाई स्कूल की टीम ने महज 4 ओवरो में 6 विकट खोकर केवल 46 रन बनाकर हार गई । ओरियंटल स्कूल मैच अपने नाम कर लिया जबकि रसल हाई स्कूल,बहादुरगंज की टीम उप विजेता रही गयी ।ओरियंटल हाई स्कूल के मो0 सबक़त पांच चौका ओर तीन छक्का के साथ 41 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
अंडर – 19
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैथल मिशन और ठाकुरगंज मिलाकर स्कूल की टीम ने निर्धारित 4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 46 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने महज 4 ओवरो में 4 विकट खोकर केवल 34 रन बनाकर हार गई बैथल और ठाकुरगंज मैच अपने नाम कर लिया जबकि किशनगंज की टीम उपविजेता रही गयी । तीन चौका ओर चार छक्का के साथ 39 रन बनाने के कारण प्रशांत कुमार यादव मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
वोलीबाल प्रतियोगिता के आयोजन में युवाओं ने भरपूर जोश व उत्साह से अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता ओर उप विजेताओं बच्चों को सम्मानित किया गया।
