सारस न्यूज, किशनगंज।
खगड़ा रेड लाइट एरिया में अवैध देहव्यापार धंधे मामले में पुलिस ने चार महिला समेत पांच दलालों के खिलाफ किया मामला दर्ज।शनिवार की शाम एसपी के निर्देश पर चलाई गई छापेमारी अभियान मामले मे महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के बयान पर महिला थाना में कांड संख्या 21/22 के विभिन्न भादवी धारा व अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत मामला दर्ज की गई है।महिला थानाध्यक्ष ने अपने लिखित बयान पर बताया है कि शनिवार की शाम वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खगड़ा माछमाड़ा मे अंजू देवी पति प्रमोद कुमार, मुन्नी पति मंजूर खलीफा, गुड़िया पति आजाद, बेबी खातून पति सोनू और कासिम उर्फ कृष्णा खलीफा पिता शीशा उर्फ अब्दुल खलीफा ये लोग बाहर से लड़कियों को लाकर अपने घर में रख कर जबरन अनैतिक व्यापार का धंधा करवाने तथा उसके बदले में ग्राहकों से मोटी रकम उसूल करने की सूचना के आलोक में टाउन थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह व एसआई चित्तरंजन कुमार और कई पुलिस पदाधिकारीयो के साथ माछमारा खगड़ा स्थित रेडलाइट एरिया के उक्त संदिग्ध ठीकानो पर छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान एक महिला और दो पुरुष को आपत्तिजनक अवस्था में छापेमारी दल के द्वारा पकड़ा गया एवं अन्य कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे गेट से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति अपना नाम शहंशाह पिता कपिल उद्दीन और शब्बीर आलम पिता आयुब दोनों ग्वालपोखर बंगाल निवासी है और इन दोनों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए एक महिला जिसका उम्र करीब 25 वर्ष है जो स्थानीय है। वही पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया की अंजू देवी, मुन्नी, गुड़िया बेबी खातून और कासीम उर्फ कृष्णा खलीफा के द्वारा बाहर से लड़कियों को लाकर इन से अवैध रूप से जबरन मारपीट तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन अनैतिक व्यापार करवाते हैं। तथा इसके एवज में मोटी रकम वसूल करते हैं ।पीड़ित महिला ने बताया मुझे भी उक्त लोगों के द्वारा जबरन मारपीट कर अनैतिक व्यापार करवाते रहे हैं एवं मुझे मना करने पर पाइप से मुन्नी और उक्त सभी के द्वारा मारपीट करते हैं। बताया मैं काफी बीमार रह रही हूं। वहीं पुलिस ने उक्त स्थल से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। सूत्रों की माने तो इन लोगों पर पूर्व मैं भी अनैतिक देह व्यापार का आरोप लग चुका है लेकिन समय बीतते ही फिर से देहव्यापार के धंधे से जुड़ जाते हैं।