Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर पुलिस ने एक युवती सहित दो पुरुष को किया गिरफ्तार

सारस न्यूज, किशनगंज।

अवैध देह व्यापार व लड़की की खरीद बिक्री की सूचना पर एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने शनिवार की शाम खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने खगड़ा रेड लाइट एरिया से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमे एक महिला और दो पुरूष शामिल है।कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह व एस० आई० चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई। एसपी को खगड़ा रेड लाइट एरिया में युवती के बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने अवर निरीक्षक चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम अचानक रेड लाइट एरिया पहुंची। टीम के वहां पहुंचते ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। टीम सीधे खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया पहुंची। इसके बाद छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी में फिलहाल पुलिस एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि अवैध देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह व अवर निरीक्षक चितरंजन प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी में तीन को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। बताते चलें खगड़ा रेड लाइट एरिया में कुछ माह पूर्व हुई छापेमारी के बाद से यहां गलत काम बंद हो गया था लेकिन कुछ दिनों से फिर से देहव्यापार का धंधा फल-फूलने लगा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!