देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित खजूरबाड़ी से कलियागंज जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जल जमाव की स्थिति बानी हुई है। सुरसैनी गांव के बीचों-बीच प्रधानमंत्री सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर स्कूली बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जल जमाव के कारन बच्चे पढ़ने जाने से कतराते हैं।
स्थानीय ग्रामीण पन्ना लाल ऋषिदेव, जामुन ऋषिदेव बताते हैं कि बेमौसम बारिश की वजह से सड़क, गली मोहल्ले में नाला नहीं होने से जल जमाव जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इस बात को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग करते हैं कि सड़क निर्माण कर जल निकासी हेतु नाला निर्माण की व्यवस्था अविलंब किया जाए। जिससे राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में सुविधा होगी। जल जमाव होने से बदबू, सड़न जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है और मच्छर तथा बीमारियों का संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
