बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोदागंज के स्मार्ट क्लास रूम में ताला तोड़कर चोरी होने का मामला सामने आया हैं। स्मार्ट क्लास रूम से रखे हए अनेक तकनीकी यंत्र स्मार्ट टीवी, बैट्री, इनवर्टर माइक सेट, कंप्यूटर आदि चोरी कर ली गई हैं। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अतहर आलम ने दी। प्रधानाध्यापक ने कहा है कि रात्रि प्रहरी के रहने के बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लास के लगभग एक एक लाख से अधिक की समान चोरों ने चुरा लिया है दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विद्यालय की सुरक्षा के लिए पाँच हजार की मासिक मानदेय पर स्थानीय युवक तनवीर अंसारी को रात्रि पहरेदार के रूप में बहाल किया गया है फिर भी विद्यालय में चोरी की घटना निंदनीय है वही विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि स्मार्ट क्लास से बच्चे को काफी लाभ हो रहा है जो अब नहीं हो पाएगा विद्यालय में चोरी होना समाज के लिए अच्छा संकेत नही है । उक्त मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बहादुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।
