Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव में लाखों की लागत से निर्मित विवाह भवन पंचायत वासियों के लिए साबित हो रहा हाथी का दांत।

Mar 26, 2023 #गलगलिया

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

ग्राम पंचायत का गठन इसी उद्देश्य से हुआ था कि विकास की किरण गांव के अंतिम छोर तक पहुंचे और गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग लाभान्वित हो। मगर भातगाँव पंचायत अंतर्गत गलगलिया अंतरराज्यीय बस पड़ाव परिसर में सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब  47 लाख 73 हजार की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन सह विवाह भवन पंचायत वासियों के लिए हाथी का दांत साबित हो रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायत के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में टेंट का खर्च बचाने एवं विभिन्न प्रकार की बैठकों व शादी-विवाह समारोह आयोजन के उद्देश्य से सरकार ने लाखों रुपया हमारे लिए पानी के तरह बहाकर यह योजना खड़ी की मगर विभागीय उदासीनता के कारण आज इस उद्देश्य की पूर्ति होती नही दिख रही है। स्थानीय लोगों में पवन राय, विजय सहनी, दिलीप सहनी सहित कई ग्रामीणों के घर में बेटियों के विवाह की तैयारी इस भवन के भरोसे की गई मगर समय आने पर भवन उपलब्ध नही हुआ जिससे इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जानकारी मिली कि इस भवन का निर्माण करीब 06 माह पूर्व ही पूर्ण हो गया है मगर अब तक इस भवन का उपयोग हेतु पंचायत को हैंडओवर नही किया गया जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। वहीं जल्द से जल्द सामुदायिक भवन को चालू कराने की लोगों ने माँग की है। जल्द भवन चालू नही करवाने पर लोगों ने इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से करने की बात कही है। वहीं  सामुदायिक भवन को हैंडओवर कराने के लिए भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को कहा गया लेकिन भवन को हैंडओवर कराने की पहल अब तक नहीं हो पाई। इस बाबत कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल किशनगंज के सहायक अभियंता अभिषेक आनंद को मोबाइल पर सम्पर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

कहते हैं मुखिया प्रतिनिधि

इस संबंध में भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह ने बताया कि उनके द्वारा विभाग के लोगों को हैंडओवर के लिए बार-बार कहा गया मगर हैंडओवर नही किया जा रहा है, जिससे पंचायतवासियों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये खबरें कहीं छूट तो नहीं गई

error: Content is protected !!