विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
गलगलिया थाना में शनिवार को भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में मो.आजाद पिता- स्व- मैनुद्दीन, जुमातन निशा सहित अन्य फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे, जिसमें थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, पीएसआई संजय कुमार, एएसआई राकेश मिश्रा के साथसाथ राजस्व कर्मचारी के द्वारा भू-विवाद से जुड़े कई मामलों का निष्पादन वादी एवं प्रतिवादी दोनों पक्षों का सुनने एवं कागजातों का अवलोकन करने के बाद मौके पर किया गया। और भी अन्य थानों में जनता दरबार लगने के कारण अंचलाधिकारी ओमप्रकाश भगत मौके पर नही पहुंच सके जिससे कुछ मामलों में सुनवाई की अगली तिथि दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री निराला ने कहा कि भूमि विवाद सुलझाने वाले इच्छुक व्यक्ति प्रत्येक शनिवार को थाना पहुंच कर जनता दरबार का लाभ उठा सकते हैं।