विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया थाना क्षेत्र के निम्बूगुड़ी, नेंगड़ाडूबा एवं गलगलिया रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला की अध्यक्षता में होली व सब्बे बारात में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसके पूर्व शांति समिति की बैठक थाना में ही होती थी मगर गलगलिया पुलिस द्वारा इस बार गाँव में आम लोगों के बीच जाकर बैठक इसलिए किया गया ताकि आम आदमी भी जरूरी सलाह पर विचार विमर्श कर सकें। बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित बुद्धिजीवी नागरिकों ने भी भाग लिया। बैठक में थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील कर कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और प्रेम भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से असामाजिक तत्वों तथा नशे की हालत में हुड़दंगियों के बारे मे खबर करने को कहा।
बताया कि इस बार होलिका दहन और सब्बे बारात दोनों एक ही दिन है, और मुस्लिम भाई कब्रिस्तान के लिए निकलते हैं और इसके लिए विशेष सतर्कता की सलाह दी। होली में अगर किसी के द्वारा मुस्लिम भाइयों को गलती से रंग पड़ जाए तो इसे अन्यथा नही लें। उपस्थित लोगों ने होली के दिन चौक-चौराहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ होलिका दहन के समय पुलिस गश्ती करने की मांग की। जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना व उस पर अमल करने का पूर्णत: भरोसा दिलाया। लोगों ने कहा कि इलाके में पुलिस की बेहतर भूमिका के कारण कानून व्यवस्था बेहतर है। अवैध धंधों पर भी अंकुश लगा है। लोगों ने यकीन दिलाया कि क्षेत्र में अमन शांति व नशा मुक्ति के लिए वह पुलिस का हर संभव सहयोग करेंगे।
इस मौके पर भातगाँव के उपमुखिया महावीर राय, सरपंच प्रतिनिधि मो. आरिफ, उपसरपंच जय झा,वार्ड सदस्य विशाल गुप्ता, नौशाद आलम, पूर्व पंसस मो. हसमुद्दीन, जाहिदुर रहमान, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, पूर्व उपसरपंच मुरारी सहनी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।