शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के बंगाल नेपाल सीमा से सटे गलगलिया थाना की पुलिस ने एक राजस्थान नंबर के कार से 3 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गलगलिया थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई दैनिक चेकिंग के दौरान गलगलिया मध निषेध चेक पोस्ट पर की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार तीनों युवक राजस्थान का रहने वाला है।
वाहन चेकिंग के दौरान बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से आ रही राजस्थान नंबर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 18 UB 5830 को रोककर तलाशी ली गई तो उस वाहन से 750 एमएल ब्लेंडर प्राइड के 3 बोतलों की बरामदगी की गई, पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान राजस्थान निवासी नवनीत शहल (38 वर्ष) पिता नरोतन शहल, विनय कुमार (33 वर्ष) पिता मोहन लाल, गोपाल (34 वर्ष) पिता कूलरा राम साकिन थाना बग्गर, जिला झुनझुन, राज्य- राजस्थान का रहने वाला बताया है। वाहन सवार तीनों के विरोध नए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) 41 (1) के तहत गलगलिया थाना कांड संख्या 43/21 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।