विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया(किशनगंज)।
नागरिकों की सुरक्षा की कमान संभालने वाले बिहार पुलिस के गलगलिया पुलिस कर्मियों द्वारा रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामाजिक सरोकारों को अंजाम देते हुए गलगलिया रेलवे स्टेशन परिसर एवं बाजार के सार्वजनिक स्थलों का सफाई अभियान चलाया गया। किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर चलाये गए इस सफाई अभियान में थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने एएसआई राकेश शर्मा, मेघनाथ चौधरी, रंजीत पासवान व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर हाथों में झाड़ू लेकर जमा कूड़ा हटाते हुए स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साफ-सफाई के बाद कूड़े को जलाकर नष्ट कर ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया,जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि जहां स्वच्छता का अभाव रहता है, वहां बीमारियों का वास होता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन वास करता है। स्वच्छता से ही लोग स्वस्थ रह सकते हैं। जब सभी स्वस्थ रहेंगे तो स्वच्छ समाज व राष्ट्र का निर्माण होगा। मौके पर सिपाही पृथ्वी पाल, महिला हवलदार रानी कुमारी, सिपाही सोनू एवं प्रेरणा सहित मुखिया प्रतिनिधि ब्रिजमोहन सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी व अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।