सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।
गलगलिया बाजार में दिन दहाड़े पीड़ित राकेश कुमार के दरवाजे से अज्ञात चोर ने पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे डाली। यह घटना गलगलिया थाना क्षेत्र के गलगलिया बाजार में मंगलवार के दोपहर की बतायी जा रही है। जानकारी मिली कि चोरी हुई उक्त पल्सर मोटरसाइकिल WB-74 AN 5682 बंगाल के अधिकारी निवासी संतोष राय की है। जिसने गलगलिया बाजार के राकेश कुमार को बेच दी थी। वाहन का कागज हस्तांतरण नही होने के कारण बुधवार को वाहन के मुख्य मालिक संतोष राय ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि अन्य दिन की तरह राकेश अपने घर के बाहर बाइक खड़ी कर कहीं गए थे। लौटने के बाद उसने देखा कि घर के बाहर से बाईक गायब है। काफी खोजबीन के बाद जब बाईक नही मिला तो बुधवार को थाने में आवेदन दिया गया। दिन के उजाले में ही घर के दरवाजे से इस तरह बाइक चोरी की घटना से बाइकसवार अपने मोटरसाइकिल बाजार में कहीं खड़े करने से डर रहे है।
