बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार की देर रात को गलगलिया पुलिस ने चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ट्रक के भीतर छुपाकर रखे एक कार्टून से 24 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। पुलिस ने चालक देवरिया यूपी निवासी सुखारु सिंह को गिरफ्तार किया है और ट्रक चालक पर भी उत्पाद अधिनियम के तहत ड्यूटी पर रहे एएसआई मेघनाध चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि ट्रक में शराब तस्करी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस को शक न हो इसके लिए ट्रक के सामने वाली बॉडी पर ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा पर्ची चिपकाया गया था। गिरफ्तार चालक ही खुद गाड़ी का मालिक भी है। उसने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि रिटायर आर्मी के जवान का सामान लेकर वो पोखरा जा रहा था। जब्त ट्रक में घरेलू सामान भी लदा है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि रात के साढ़े दस बजे एएसआई नेघनाध चौधरी चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर रूटीन जांच कर रहे थे। इसी दौरान ऑन आर्मी ड्यूटी लिखा मुम्बई नंबर की गाड़ी बंगाल के रास्ते चेकपोस्ट पर पहुंची। जब वाहन की जांच की गई तो कार्टून से भरा विदेशी शराब पुलिस को मिला। कुल 24 लीटर शराब पुलिस ने जब्त किया है। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक सह वाहन मालिक सुखारु सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।