शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गलगलिया पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर 650 एमएल विदेशी बीयर के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार करते हुए एक चार चक्का वाहन हुंडई जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 CV 7524 को जब्त किया गया एवं चार लोगों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार बंगाल सीमा के मद्य निषेध चेकपोस्ट पर अवैध शराब कारोबारियों व शराबियों के विरुद्ध चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान सिलीगुड़ी के तरफ से आ रहे एक चार पहिया वाहन चालक व वाहन सवार को रोककर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दरम्यान वाहन से 650 एमएल ट्यूबर्ग प्रीमियर व्हिस्की बीयर बरामद की गई। इसके उपरांत चार पहिया वाहन जब्त करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर किशनगंज लाया गया। वहीं गिरफ्तार युवकों में रमन कुमार ठाकुर पिता दीपनारायण ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर पिता विजय ठाकुर, रोहित कुमार पिता संजीत ठाकुर सिंहवाड़ा एवं राजन गुप्ता पिता देवनारायण साह सिंहवाड़ा सभी बिहार निवासी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब साथ गिरफ्तार के विरुद्ध उत्पाद कांड संख्या दर्ज कर नई उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) 32 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग एएसआई अमरजीत कुमार, गलगलिया थाना अध्यक्ष खुशबू कुमारी, एएसआई चंदेश्वर मंडल, राजेश कुमार इत्यादि जवान शामिल थे।
