Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया में बैंड-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा, भगवा झंडा के साथ लगे जय श्री राम व बजरंग बली के नारे।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया में गुरुवार को बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी शोभायात्रा में शामिल रही। शोभा यात्रा गलगलिया कचहरी टोला निवासी मन्नू गोस्वामी के घर से निकल कर गलगलिया बाजार के मुख्य मार्गों से होता हुआ पुराना बसस्टैंड, सहनी टोला, घोषपाड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भ्रमण किया।

शोभायात्रा में लोग भगवा झंडा लिए जय श्रीराम, बजरंग बली के नारे लगा रहे थे। गलगलिया निवासी मन्नू गोस्वामी द्वारा अपने निवास परिसर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हनुमान जयंती पर रामायण पाठ, भंडारा, भजन संध्या एवं शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान गलगलिया पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। थाना के प्रशिक्षु दरोगा नीतीश कुमार सिपाही पप्पू कुमार, रविश रंजनरंजन व अन्य पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में शामिल होकर सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। शोभा यात्रा के अवसर पर भातगाँव पंचायत के मुखिया मीरा देवी के अलावे उपमुखिया महावीर राय,पूर्व मुखिया गणेश राय, बुधन पासवान, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी सहित रमेश सहनी, जयजय झा, अर्जुन सिंह, बबलू गोस्वामी एवं सैंकड़ों पुरुष व महिला ग्रामीण शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!