शशि रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज कोविड टीकाकरण महा-अभियान का आगाज, डीएम ने की अपील
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलावासियों से अपील किया है कि समाज को कोरोना के तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया और इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है। संलग्न प्रशासनिक और स्वास्थ्य पदाधिकारी गंभीरता के साथ अभियान का करें अनुश्रवण डीएम ने सभी प्रखंडों में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की सफलता सुनिश्चित करने हेतु प्रशासनिक पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी का टीम गठन कर उनको सतत रूप से मॉनिटरिंग का निर्देश दिया। सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी कर्मी के साथ बैठक कर उनके दायित्व बोध का स्मरण करवा दें ताकि इस अभियान में अपने लक्ष्य से अधिक टीकाकरण कराया जा सके। सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। बाहर से आने वाले यात्रियों का भी कोविड जाँच सुनिश्चित किया जाए । इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर राज्यव्यापी अभियान के तहत जिले को 50 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। टीकाकरण मामले की बेहतर उपलब्धि को देखते हुए राज्य स्तर से किशनगंज से काफी उम्मीद है और माननीय स्वास्थ्य मंत्री का आगमन किशनगंज में प्रस्तावित है इसलिए लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन कर इसकी एंट्री सुनिश्चित करवाए। किशनगंज के बेहतर उपलब्धि को देखते हुए समय-समय पर जिले को पर्याप्त मात्रा में टीका व अन्य जरूरी सहायता मिलती रही है। उन्होंने बताया अभियान की सफलता को लेकर हर मुमकिन तैयारियों को निर्देश दिया गया है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। आयोजित अभियान की सफलता के लिये कई विशेष इंतजाम किये गये हैं। सत्र स्थलों के अतिरिक्त पीएचसी स्तर पर भी ससमय डाटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डाटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे। इतना ही नहीं आयोजित महाअभियान की सफलता में संलग्न पदाधिकारी, कर्मी, वैक्सीनेटर, वेरिफायर, वाहन चालक को भोजन मद में 150 रुपये की राशि प्रदान किये जाने का इंतजाम किया गया है। गाँधी जयंती के दिन विशेष परिस्थितयों में काम करने के लिये वाहन चालकों को 100 रुपये नगद भुगतान का प्रावधान किया गया है।