सारस न्यूज, किशनगंज।
गाछपाड़ा के एसएम हेल्थ केयर नर्सिंग होम संचालक के भाई पर नाबालिग नर्स ने लगाई दुष्कर्म का आरोप। मामले में जिले के एक प्रखंड के रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने सदर थाने में शनिवार को गाछपाड़ा निवासी आरोपी असफाक अंसारी पिता सफिक अंसारी के खिलाफ सदर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवायी है। प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी आवेदन के अनुसार पीड़िता 4 माह पहले एस एम हेल्थ केयर में नर्स का काम करने लगी थी। वहां वह नर्स का कार्य सिख रही थी। 4 मई को उक्त क्लिीनिक में एक मरीज भर्ती हुआ। जिस कारण ड्यूटी को लेकर वो वही रह गई। तभी नर्सिंग होम संचालक डाँ अनवर के भाई असफाक जबरन युवती के कमरे में प्रवेश कर गया और पहले मोबाइल छीनकर तोड़ दिया फिर जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता घबरा कर दुसरे दिन अपने सारे सामान लेकर घर चले गई और घर वालों को घटना की आपबिती सुनायी। इसके बाद पीड़िता की मां ने 15 मई को हेल्थ केयर के संचालक चिकित्सक डॉ. अनवर के पास पहुंची। संचालक ने भी पीड़िता को पंचायती कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। परंतु पंचायत में नर्सिंग होम संचालक और उसके आरोपी भाई ने पिड़ीता व उनके परिजनों को गालीगलौज कर खुले शब्दों मे कहा तुमसे जो हो कर लो हमलोगों की पहुंच उपर तक है कोई कुछ नहीं कर पायेगा। और उल्टा डराने धमकाने लगा। जिससे पंचायत में भी कोई बात नहीं बनी। इसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंची। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी युवक व अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने कहा कि पीड़िता के बयान पर आरोपी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। कांड का अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है। दोषी कितने भी रसूखदार रहे किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे।
बताते चले कि इन दिनों जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम में असामाजिक गतिविधियां लगातार हो रही है कुछ दिन पूर्व टेउसा के एक नर्सिंग होम से शराब बरामद हुआ था, तो वहीं गाछपाड़ा टावरचौक के इस अवैध नर्सिंग होम में एक नाबालिग का आबरू लूट लिया गया।
