सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के सभी हाई स्कूल और प्लस टू इंटरस्तरीय के प्रधानाध्यापकों को ससमय विद्यालय प्रबंध समिति के गठन के निर्देश किशनगंज के डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) शौकत अली ने दी है। इस संबंध में डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) ने कहा है कि हाई स्कूल और प्लस टू इंटरस्तरीय माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का ससमय गठन करना जरूरी है, जिससे स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निर्धारित समय में वर्गवार पाठ्यक्रम पूरा करवाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी हाई स्कूल और प्लस टू इंटरस्तरीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में अपने स्कूल में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन कर लें जिससे स्कूलों का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। अब विद्यालय के विकास कार्य योजना के लिए समिति ही स्वीकृति प्रदान करेगा। साथ ही कार्य को संपन्न कराने के लिए राशि की भी स्वीकृति समिति ही देगी। इसके उपरांत ही राशि की निकासी की जा सकेगी। विकास निधि विद्यालय के पदेन सचिव सह प्रधानाध्यापक और शिक्षक प्रतिनिधि को छोड़कर कोई भी एक शिक्षक जिसे प्रबंध समिति नामित करेगा। इन दोनों के संयुक्त नाम से खोले गए बैंक खाते में राशि जमा किए जाएंगे। इसके अलावा इन दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से राशि की निकासी भी होगी। विद्यालय प्रबंध समिति को कई शक्तियां दी गई है। इसके अंतर्गत शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाना, विद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखना और शिक्षक एवं कर्मियों पर समुचित नियंत्रण रखना शामिल है। शिक्षक एवं कर्मियों को समयनिष्ठ बनाना और विद्यालय के उपस्कर एवं अन्य सामग्री का संरक्षण करने के साथ उनका लेखा-जोखा भी रखना है। इसके अलावा विद्यालय के रिक्त पदों पर नियमानुसार नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकार का ध्यान आकृष्ट करवाते रहेंगे। भवन की मरम्मत एवं सफाई की व्यवस्था करने के साथ सरकार द्वारा अनुदानित राशि का समय-समय पर उपयोग करना शामिल है।
