विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
चैती छठ पर्व के पूर्व घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग की सुविधा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा हालामाला ओद्राघाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। किशनगंज जिले में शांतिपूर्ण माहौल में चैती छठ पूजा मनाने को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा दिए जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के साथ हालामाला पंचायत के ओद्रा छठ घाट सहित शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता ने घाटों की साफ सफाई का दिशा निर्देश देते हुए अंचलाधिकारी को नदी में पानी की गहराई की जांच कर बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया। बताते चलें कि छठ पूजा बिहार का सबसे मुख्य पर्व है।साल में दो बार मनाये जाने वाले इस महापर्व में श्रद्धा के साथ साथ स्वच्छता का भी ख्याल रखा जाता है।कार्तिक छठ पूजा की तरह ही चैती छठ पूजा भी बहुत धूम धाम से मनाए जाने की परंपरा है।
