Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चौथे चरण के पंचायत चुनाव की डीएम ने की समीक्षा

Oct 17, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले में पंचायत चुनाव के तहत किशनगंज प्रखंड के दस पंचायत में चतुर्थ चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होना है। मतदान का समय सुबह सात बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक निर्धारित है। स्वच्छ, निष्पक्ष और एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव से संबंधित सभी कार्यों का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण के साथ समीक्षा भी किए जा रहे हैं। यह बातें शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश कही।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह प्रखंड विकास पदाधिकारी और एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी (जिला परिषद) के साथ वर्चुअल माध्यम से चुनाव संबंधित जरूरी जानकारी लिए गए। संबंधित कोषांगों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इनमें कार्मिक प्रबंधन कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, वाहन कोषांग, वेबकास्टिग कोषांग, सामग्री कोषांग, इवीएम कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, बज्रगृह कोषांग, जिला नियंत्रण कक्ष कोषांग, मीडिया कोषांग द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान पूर्व सभी कार्यों की तैयारी निर्धारित समय सीमा पर त्रुटि रहित करना सुनिश्चित करें। निर्वाची पदाधिकारी 18 अक्टूबर तक हर हालत में सामग्री कोषांग से सामग्री, विशेष लिफाफा का उठाव करना सुनिश्चित करेंगे। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी वाहनों का आकलन कर निर्धारित समय पर वाहन उपलब्धता करवाएं। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है। वहां बिजली, शौचालय, फर्नीचर, पेयजल की उपलब्धता के साथ साफ-सफाई करवा दें। अगर पंचायत भवन, आंगनबाडी केंद्र और निजी विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है तो वहां भी आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!