शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के छत्तरगाछ अस्पताल को माटी के बेटे डॉ अबरार आलम ने किया मदद, स्थानीय मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए ऑक्सीनज कंसंट्रेटर से लेकर सर्जिकल आइटम तक डोनेट किए, अमेरिका में साइंटिस्ट डॉ अबरार आलम छत्तरगाछ के ही रहने वाले हैं और अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उन्होंने ये लगभग 11 महत्वपूर्ण आइटम डोनेट किए हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन को ये सामान सुपुर्द किया है।