सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
छत्तरगाछ बालाजी मंदिर परिसर में गुरूवार को चौबीस प्रहर हरिनाम संकीर्तन समारोह का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। छत्तरगाच्छ बालाजी मंदिर परिसर में भगवान राधा-कृष्ण एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी स्थापित किया गया है।संकीर्तन परिसर से सुबह 12:20 बजे कलश यात्रा निकाला गया।इस दौरान पुरूष,महिला सहित युवा हाथ में झंडा लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूजा समिति के सचिव बालिस्टर कर्मकार कोषाध्यक्ष चन्द्रकिशोर ठाकुर ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल 501 महिलाएं माथे पर कलश लेकर बालाजी मंदिर परिसर से निकलकर क्षेत्र भर्मण करते हुए सातमेरी छत्तरगाच्छ डोंक नदी घाट पर जाकर रूकी। जहां महिलाओं ने नियम निष्ठा के साथ कलश में जल भर कर मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंचीं। जहां पुरोहित देवानंद झा द्वारा शास्त्रनुसार मंत्रोच्चारण कर हरिनाम संकिर्तन प्रारम्भ से पूर्व यज्ञ आहुति कर चार दिवसीय हरिनाम संकिर्तन अनुष्ठान का शुभारंभ किया।अखंड हरिनाम संकिर्तन का समापन आगामी रविवार को होगी।

हरिनाम संकीर्तन परिसर में चौबीसों घंटे भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। साथ ही भण्डारा का भी व्यवस्था हैं। इस हरिनाम संकीर्तन आयोजन में सूरज कुमार राय,जपोक लाल राय, संतोष कर्मकार, संजीव लाल राय, राज कुमार राय, मानिक लाल राय, सहित स्थानीय ग्रामीणों की सराहनीय योगदान है।
