सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शुक्रवार को 7 सदस्यों की जीएसटी इंटेलीजेंट की टीम किशनगंज पहुंची। किशनगंज जिला में शुक्रवार को पटना से 3 वीआईपी गाड़ियों पर सवार होकर 7 सदस्यों की जीएसटी इंटेलीजेंट की टीम किशनगंज के कटहलबाड़ी रोड स्थित सागर मिल पहुंच कर अग्रवाल स्टील ट्रेडीग के मालिक रोशन अग्रवाल और रत्नागर कंपनी के मालिक पवन अग्रवाल के यहां छापेमारी चली जिसमें 8 घंटे की छापेमारी के बीच अधिकारियों द्वारा बिरयानी पार्टी भी चली। सवाल यह उठता है, अधिकारी छापेमारी करने आए थे या बिरयानी पार्टी करने? ऐसे पार्टी से पारदर्शिता जांच पड़ताल हो पाएगी? सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है छापामारी करने आए अधिकारीयों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से और बतलाने से साफ इनकार कर दिया।

