शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिशनपुर सहायक थाना में छोटी फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को भी भेजी गई है। पिछले दिनों बिशनपुर बाजार में आग लगने के कारण कई दुकानें जलकर राख हो गई थी। बिशनपुर बाजार किशनगंज जिले के देहात की सबसे बड़ी मंडी है। कोचाधामन थाना एंव बहादुरगंज थाना से बिशनपुर बाजार लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। किशनगंज जिलान्तर्गत बिशनपुर ओपी(सहायक थाना) में फायर ब्रिगेड गाड़ी उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा। पत्र में बताया गया है कि किशनगंज जिलान्तर्गत बिशनपुर बाजार जिले के देहात की सबसे बड़ी मंडी है। जहां लोग हजारों की संख्या में यहां पर अर्द्ध पक्का / पक्का दुकानो मे अपना व्यापार करते हैं। यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा सहायक थाना भी स्थापित किया गया है। पिछले दिनों बिशनपुर बाजार में आग लगने के कारण कई दुकानें जलकर राख हो गई है । कोचाधामन एवं बहादुरगंज थाना दस कि.मी. की दूरी पर है जहां से छोटा फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई थी। आग्रह है कि बिशनपुर सहायक थाना में एक छोटा फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई जाए।