सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के भू माफियाओं को पनपने नहीं देंगे, हम उनके गतिविधियों को समाप्त कर सलाखों के पीछे भेजेंगे। जिले के भूमाफिया सावधान हो जायें, दूसरों की जमीनों को हड़पने की साजिश अब मंहगा पड़ेगी। यह बातें एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने कड़े हिदायत देते हुए कही। जिले में जबरन जमीन हड़पने वाले भूमाफिया गिरोह पर अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कड़ा निर्देश दिया है। एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि दंबगों के द्वारा जबरन जमीन हड़पे जाने की शिकायत मिलती है और भूमाफियाओं के द्वारा बाहर से बदमाशों को बुलाए जाने की शिकायत मिलती है तो ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करेंगे।
एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में दर्ज कांडो में कई कांड ऐसे भी है जिसमें यह देखा जा रहा है कि ज्यादातर विवाद जमीन संबंधित मामलों से जुड़ा रहता है। वहीं जमीन कब्जा किए जाने को लेकर लोग जानलेवा हमला भी कर देते हैं। वहीं यह भी शिकायतें मिल रही हैं कि जमीन पर जबरन कब्जा जमाने के लिए बाहर से बदमाशों को बुलाया जा रहा है। जबरन किसी की जमीन हड़पने के नाम पर अपराध करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में जो भी भूमाफिया गिरोह सक्रिय है उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि लोग अपने जमीन संबंधित विवादों को प्रत्येक शनिवार को थानों में लगने वाले जनता दरबार में भी सुलझा सकते हैं। जमीन के बिचौलियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।
एसपी ने बताया किशनगंज में भूमाफिया का एक अपराधिक गिरोह संचालित है और गिरोह का निशाना कमजोर, गरीब और बाहर रहने वाले लोगों पर होता है। बताया यदि कोई दबंगई के नाम पर किसी के घर या जमीन पर कब्जा करेंगे तो ऐसे लोगों पर क्रीमनल एक्ट के तहत विधि सम्मत कानूनी प्रक्रिया होगी। इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों स्पष्ट आदेश दिया गया है।
