शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज मुसाफिर खाना एवं कार्यालय निर्माण के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद किशनगंज को जमीन उपलब्ध कराने हेतु पहल
जमीयत उलेमा-ए-हिंद का एक शिष्टमंडल मुफ्ती जावेद एकबाल, सदर जमीयत उलेमा-ए-हिंद बिहार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को मांग पत्र सौंपा। जमीयत उलेमा-ए-हिंद किशनगंज के कार्यालय व मुसाफिर खाना निर्माण हेतु वक्फ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की निर्माणाधीन बहुउद्देशीय वक्फ भवन में अल्पसंख्यकों के कोचिंग हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर-1257 के सचिव सह पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि बहुत जल्द कमिटी की बैठक बुलाकर उसे कमिटी से पास करवाकर जिला औकाफ कमिटी से अनुमोदित कर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भेजा जायेगा। इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की लहरा वाली जमीन को जमीयत उलेमा-ए-हिंद किशनगंज के कार्यालय व मुसाफिर खाना के लिए चिन्हित किया गया है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से अनुमोदन के पश्चात उक्त जमीन जमीयत उलेमा-ए-हिंद किशनगंज को लीज पर दिया जायेगा, ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके। शिष्टमंडल में जमीयत के जिम्मेदार मौलाना मुफ्ती जावेद एकबाल साहब सदर जमीयत उलेमा-ए-हिंद बिहार, मौलाना गयासुद्दीन साहब, मौलाना खालिद अनवर साहब, मौलाना फैजुर रहमान साहब, मौलाना अबु सालिक साहब, मौलाना वसी साहब शामिल थे।