सारस न्यूज टीम, बिहार।
किशनगंज के खगड़ा स्टेडियम में जल जमाव के कारण होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के कार्यक्रम किया गया बदलाव आज होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा 6 जून को होगी जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश। आज दिनांक 05.06.2022 को किशनगंज (ग्रामीण), बहादुरगंज प्रखण्ड के लिए गृह रक्षकों के नामांकन हेतु शारिरिक दक्षता जाँच परीक्षा असफाक उल्लाह खाँ स्टेडियम, खगड़ा मैदान में आयोजित थी, जो की वर्षा के पानी के अत्यधिक जलजमाव के कारण अब कल दिनांक 06.06.2022 को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है की आज सुबह से लगातार पंपसेटों के द्वारा मैदान में जमा हुए पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा। साथ ही जे.सी.बी. मशीन की भी इसमें मदद ली गई। परंतु पानी की निकासी में लग रहे हैं अपेक्षाकृत अधिक समय के मद्देनजर अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए शारीरिक दक्षता की परीक्षा को स्थगित करते हुए अगले दिन आयोजित किए जाने का फैसला किया गया।
विदित हो कि कल दिनांक 06.06.2022 को किशनगंज शहरी एवं सभी प्रखंडों के छूटे हुए अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित होनी है, जिसे यथावत रखते हुए कल ही आयोजित किया जाएगा।
