शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग 6 प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2021 के लिए कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित गस्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा कई परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी और अपर अनुमंडल पदाधिकारी लगातार परीक्षा केंद्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए थे। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने इंटर हाई स्कूल, किशनगंज जाकर परीक्षा के संचालन का जायजा लिया जिलाधिकारी के निरीक्षण में अनियमितता नही पाई गई, परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ शांतिपूर्ण और स्वच्छ परीक्षा सभी केंद्र पर संपन्न हुआ। पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न1:30 तक परीक्षा एक पाली में निर्धारित थी। जिला प्रेक्षक के रूप में जेएनवी के प्राचार्य कार्यरत रहे।