शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जाम में फंसे किशनगंज के जिला पदाधिकारियों डॉ आदित्य प्रकाश पैदल कड़ी धूप में चलकर पहुंचे अपने आवास। इसके बाद पूरे प्रशासनिक अमले की क्लास लग गई, बताते चलें जिला पदाधिकारी किशनगंज हवाई अड्डे से परिवहन सचिव संजय अग्रवाल को रिसीव कर अपने सरकारी आवास लौट रहे थे तभी उनके सरकारी आवास से आधा किलोमीटर दूर में ही लंबा जाम लग हुआ था, उसके बाद जिला पदाधिकारी खुद गाड़ी से उतरकर कड़ी धूप में पैदल चल कर अपने आवास पहुंचे, उसके बाद क्या था जैसे ही इसकी खबर जिले के अन्य अधिकारी को लगी तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी ने एक आदेश जारी किया आदेश जारी करके कहा गया कि इस संबंध में अनुमंडल दंडाधिकारी किशनगंज के द्वारा निषेधाज्ञा निर्गत किया गया और यह आदेश दिया गया कि सिविल कोर्ट किशनगंज से धर्मगंज चौक तक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय एवं आवासीय भवन स्थित है, इस रास्ते पर प्रांत 8:00 से संध्या 8:00 तक सरकारी पदाधिकारियों कर्मियों एवं अन्य आम नागरिकों का परिचालन होता है प्रायः ऐसा देखा जाता है कि इस रास्ते में भारी वाहनों का प्रवेश बेरोकटोक होता है जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी खतरा बना रहता है। सिविल कोर्ट किशनगंज से धर्मगंज चौक तक प्रात 8:00 से संध्या 8:00 तक भारी वाहनों जैसे बस ,ट्रक, ट्रैक्टर आदि का परिचालन पूर्णता वंचित रहेगा।