Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिलाधिकारी के द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित कोविड-19 जांच व टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया

Nov 1, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिले के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बनाए गए हैं कोविड-19 टीकाकरण केंद्र
किशनगंज दीपावली व छठ महापर्व के लिए जिले में राज्य से बाहर रहने वाले बहुत सारे लोगों का अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने के लिए वापस घर लौटने का सिलसिला जारी है। बाहर से आ रहे लोगों से जिले में कोविड-19 संक्रमण की संख्या में इजाफा न हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। मुख्य सचिव, बिहार पटना के आदेशानुसार दिवाली एवं छठ महापर्व के शुभ अवसर पर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की कोविड टेस्टिंग का आदेश के आलोक में जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर बाहर से आ रहे लोगों की कोविड-19 जांच व टीकाकरण के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। जिले में अब कोई भी बाहरी व्यक्ति बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर बगैर जांच कराए तथा टीका लगाए अपने घर नहीं पहुँच सकेंगे। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने स्वयं किशनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित अधिकारियों को बाहर से आ रहे सभी लोगों की कोविड-19 जांच करने व अबतक टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन, डीपीएम स्वास्थ्य डॉ मुनाजिम, एमओआईसी, बीएचएम अजय कुमार, रेलवे स्टेशन मास्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान जारी है जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने रेलवे स्टेशन के निरीक्षण क्रम में बताया कि जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए अभियान जारी है। साथ ही सामूहिक प्रयास जिले में लक्ष्य के कुल 66.9 प्रतिशत लोगों को कोरोना का प्रथम टीका लगाया जा सका है व 18.4 प्रतिशत लोगों को टीका की सम्पूर्ण डोज दी गयी है।अभी संक्रमण के फैलाव का खतरा बरकरार है। जिले में कुल 07 व्यक्ति संक्रमित पाए गये है।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियो से टीकाकरण के लिए किया अपील:-
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि दीपावली व छठ महापर्व को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।जिन्होंने किसी कारण अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है। प्राथमिकता के आधार पर टीका लगायें। सभी सुरक्षित माहौल में त्यौहार मनाएं। इसलिए, हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी त्यौहारी छुट्टी छोड़ कर अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं। इस वैश्विक महामारी से आम जनमानस को निजात दिलाने का यही एक उपाय है। सही समय पर कोविड की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने टीकाकरण से बचे हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा कि दोनों ही डोज़ का टीकाकरण कराना आवश्यक है। टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, यथा- मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-621 या 06456-227223 पर संपर्क करें। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड की जाँच, टीकाकरण बढ़ाया जाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो इसके लिए सभी सजग रहें। इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें। बाहर से आने पर या लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं। बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइज़र का उपयोग करें।प्रोटोकॉल के पालन के साथ त्योहार मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!