जिलाधिकारी किशनगंज, डॉ० आदित्य प्रकाश ने वरीय अधिकारियों एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियो के साथ जिले के कई बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निरीक्षण किया, उन्होंने किशनगंज प्रखण्ड अंतर्गत दौला पंचायत के मंझौक, आदिवासी टोला, महादलित टोला, तौबानगर और फुलवारी एवं कोचाधामन प्रखण्ड अंतर्गत बगलबारी पंचायत में महानंदा नदी के किनारे बसे गांव/क्षेत्र का निरीक्षण किया, नदी में जलस्तर बढ़ने/ वर्षापात के कारण हुए रेन कट को अविलंब मरम्मत का दिया निर्देश।
