शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दशम व अंतिम चरण कोचाधामन प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदान निर्धारित समय 07 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। स्वयं जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया।तत्पश्चात डीएम कोचाधामन प्रखंड पहुंचकर कई बूथ का विजिट कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिए।विभिन्न मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बातचीत कर केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन के तरीके को देखा।डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि मत देने के दौरान मतदाताओं को कोई असुविधा उत्पन्न न हो।
विदित हो कि सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष जाकर व्यवस्था का जायजा लिया गया।जिला नियंत्रण कक्ष में समाधान पोर्टल,लाइव वेबकास्टिंग,बायोमेट्रिक डैश बोर्ड, वीटीआर प्राप्त करने की प्रक्रिया को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर सीएससी प्रतिनिधि सौरभ से बायोमेट्रिक कार्यशील होने के बिंदु पर जानकारी ली।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के दसवें चरण कोचाधामन में 01 बजे अपराह्न तक के मत प्रतिशत आंकड़ा जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त है,जो निम्न प्रकार है-
पुरुष 46.44%
महिला 52.28%
कुल 49.36% प्रतिशत(अनंतिम)