शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
पंचायत आम निर्वाचन 2021 के नवम चरण पोठिया प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्र पर मतदान निर्धारित समय 07 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होकर शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) -सह- जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा प्रातः 6 बजे से मतदान प्रक्रिया का अनुश्रवण जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लगातार किया जा रहा है।
प्रातः स्वयं जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया। तत्पश्चात डीएम पोठिया प्रखंड पहुंचकर कई बूथ का विजिट कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिए। विभिन्न मतदान केंद्र पर मतदाताओं से बातचीत कर केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन के तरीके को देखा। इसी क्रम में मतदान केंद्र संख्या 137, प्राथमिक विद्यालय, डोंगरा पर बायोमेट्रिक स्टाफ से उनके टैब में पूर्व संधारित मतदाता सूची के आलोक में वोटर के सत्यापन करते हुए देखने के दौरान कतिपय त्रुटि पाते हुए उनको फटकार लगाई गई। डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि मत देने के दौरान मतदाताओं को असुविधा उत्पन्न न हो।
विदित हो कि सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष जाकर व्यवस्था का जायजा लिया गया।जिला नियंत्रण कक्ष में समाधान पोर्टल,लाइव वेबकास्टिंग,बायोमेट्रिक डैश बोर्ड, वीटीआर प्राप्त करने की प्रक्रिया को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर सीएससी प्रतिनिधि सौरभ से बायोमेट्रिक कार्यशील होने के बिंदु पर जानकारी ली।
जिलाधिकारी के साथ वरीय पदाधिकारी,मजिस्ट्रेट के द्वारा भी प्रखंड मुख्यालय में कैंप कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।
डीएम के द्वारा प्रातः काल से दूरभाष पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी लिया गया तथा आ रही कतिपय समस्याओं का निराकरण करवाया गया। सुबह से ही पोठिया प्रखंड के पंचायत निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं विशेषकर महिला मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथ पर डीएम ने महिला मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।