सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जाति आधारित गणना से संबंधित कार्यों की समीक्षा सभी चार्ज पदाधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से तथा वरीय नोडल पदाधिकारी के साथ अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में किया है।
उल्लेखनीय है कि जिलांतर्गत आयोजित प्रशिक्षण में सभी चार्ज अधिकारी, सहायक चार्ज अधिकारी एवम अन्य जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। इसी कड़ी में प्रखंड (चार्ज) स्तर पर चार्ज अंतर्गत सभी पर्यवेक्षक और प्रगणक को मास्टर ट्रेनर द्वारा बिहार जाति आधारित गणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
गौरतलब हो कि बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण पूरा हो चुका है। अब इसका दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। जाति आधारित गणना का दूसरा फेज 15 अप्रैल से शुरू होगा। दूसरे चरण के काम के लिए विभागीय स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे पहले, प्रथम चरण में सभी मकानों की गिनती की गई। इस काम को 21 जनवरी 2023 तक पूरा कर लिया गया। इसके बाद दूसरे चरण में गिनती शुरू होगी जो 15 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 15 मई 2023 तक होगी।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि दूसरे चरण का कार्य मोबाइल ऐप पर पत्रों और पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हेतु तैयार बुकलेट में जातीय गणना में पूछे जाने वाले सवालों को भी शामिल किया गया है। ये सवाल पूछे जाएंगे दूसरे चरण की गणना में सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना में सवालों की लिस्ट भी दी गई है। इसमें परिवार के लोगों से कई सवाल पूछे जाएंगे।
सवालों की लिस्ट इस तरह की होगी:- परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता व पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु (वर्ष में), लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक, योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कंप्यूटर व लैपटॉप, मोटरयान, कृषि भूमि, आवासीय स्थिति, सभी श्रोतों से मासिक आय।
बैठक में अबतक की तैयारियों की समीक्षा में अपर समाहर्त्ता- सह – अपर प्रधान गणना पदाधिकारी, अनुज कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल 2023 से दूसरा फेज शुरू होते ही इसमें लगे प्रतिनियुक्त कर्मचारी लोगो के घर पहुंचेंगे और सवालों को पूछ कर अपने रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसके बाद 15 मई 2023 तक दूसरे चरण का काम पूरा कर लिया जायेगा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान कोई भी प्रश्न हो तो उसका समाधान करें। मास्टर ट्रेनर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं तथा प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रगणक और पर्यवेक्षकों से फीडबैक भी प्राप्त करें।
समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि 10 अप्रैल तक सभी प्रशिक्षण को पूर्ण करें तथा अगले दो दिनों में सभी प्रतिनियुक्ति कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक कर लें। तदुपरांत जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी चार्ज (प्रखंड व नगर निकाय)के वरीय नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
