सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज:- जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत की गई। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि समन्वय के अभाव में विकासात्मक कार्य नहीं हो पाता है। सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर विकासात्मक कार्यों में आने वाली कठिनाईयों को दूर कर कार्य करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकारी स्कूलों में हर घर नल का जल योजना के तहत जलापूर्ति नहीं हो पायी है। बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, प्रमंडल किशनगंज को इस योजना से सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी स्कूलों एवं सरकारी कार्यालयों व प्रतिष्ठान को अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के अन्तर्गत कार्यरत कनीय अभियंता यदि अन्य विभागों में सम्बद्ध है तो उन्हें मुक्त कर सिर्फ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यों में लगाने का निदेश दिया गया। जिला आपूर्ति से संबंधित प्रखण्ड स्तर पर आर.टी.पी.एस. कार्यों की समीक्षा की गई। प्रखण्ड विकास पादधिकारी को निदेश दिया गया कि वे आर.टी.पी.एस. के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं ऑनलाईन आवेदनों का शीघ्र जाँच कर अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन हो सके।
पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। खासकर पंचायत सरकार भवन के लिए स्थल की उपलब्धता, अंकेक्षण की समीक्षा एवं प्राप्त अंकेक्षण आपत्ति का निराकरण कर अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया। बैठक में विधि प्रशाखा में लंबित CWJC, MJC वादों की समीक्षा की गई। वैसे वाद जिसमें अब तक तथ्य विवरणी तैयार करना लंबित है, एक सप्ताह के अन्दर तैयार कर विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। इसके अलावा अन्य सभी जिला स्तरीय विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के संदर्भ में संबंधित विभाग तो यथाशीघ्र अनुपालन हेतु निदेशित किया गया । जिला समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति खेद प्रकट करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।
