शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में किशनगंज स्थित बाल गृह एवं बालिका गृह का जिला निरीक्षण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के अतिरिक्त अन्य सदस्य सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान दोनों गृह में सभी कार्य और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई। बालिका गृह में बालिकाओं ने डीएम डॉ आदित्य प्रकाश को पुष्पगुच्छ समर्पित किया और संगीत का प्रदर्शन किया। डीएम के द्वारा पूर्व में दिए गए सभी निदेशों की समीक्षा की गई और तद्नुसार सभी चीजें सुव्यवस्थित पाई गई। तदुपरांत जिला पदाधिकारी ने गृह में आवासित सभी बच्चों के मनोरंजन हेतु पार्क में घुमाने ले जाने का निर्देश दिया।