बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय स्थित आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने आईसीडीएस कर्मियों के कर्म पुस्तिका, लंबित पत्रों, संचिकाओं, विभिन्न पंजियों, कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था, भंडार कक्ष आदि का निरीक्षण किया। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत चल रहे मातृ वंदना सप्ताह मे संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।