शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
निर्वाची पदाधिकारी (जि.प.) -सह- अनुमंडल दंडाधिकारी, शाहनवाज अहमद नियाजी के घोषणा के अनुसार दिघलबैंक प्रखंड से जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 के विजयी उम्मीदवार भीम पसाद कर्मकार (प्राप्त मत 10079) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती जोशना हांसदा (प्राप्त मत 9055) को 1024 मत से हराया।