शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा जिला परिषद सभागार में ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मनरेगा, आवास योजना, स्वच्छ बिहार मिशन, ओडीएफ, जल जीवन हरियाली, सात निश्चय तथा पंचायत अंतर्गत जलापूर्ति, नलकूप व अन्य योजनाओ की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सभी बीडीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभागीय योजनाओ पर किए गए कार्य, उपलब्धि तथा भावी कार्य योजना की जानकारी दी। मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, रोजगार उपलब्ध करवाना, टाइमली मजदूरी भुगतान, लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति आदि की समीक्षा में पाया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2021-2022 के पिछले त्रिमास में मैनडे जेनरेट में अच्छी उपलब्धि है। सेक्योर पोर्टल के लक्ष्य अनुरूप जलाशय निर्माण, प्लांटेशन आदि के कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
डीडीसी मनन राम के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग की योजना, मनरेगा, पीएमएवाय ( ग्रामीण) में किशनगंज जिला का प्रदर्शन बेहतर है और उनके द्वारा औचक निरीक्षण कर लक्ष्य अनुरूप कार्य में प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करवाया जाता है। एलएसबीए अंतर्गत शौचालय निर्माण, सीएससी निर्माण और अन्य योजनाओं में लाभुको द्वारा योजना का लाभ लेकर शिथिलता बरतने या निर्माण नहीं करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। यथा आवश्यक रिकवरी शीघ्र कर लेने का निर्देश भी दिया गया। समीक्षा के क्रम में डीपीएम, जीविका को नवसृजित जलाशय को स्थानीय लोग को इससे जीविकोपार्जन से जोड़ने हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करने तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चिन्हित 2003 परिवार को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ मनरेगा, जल जीवन हरियाली,स्वच्छता योजना व आवास योजना में किए जा रहे कार्यों का सतत अनुश्रवण करें तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं।
उक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त डीडीसी, मनन राम, डायरेक्टर, डीआरडीए, डीपीआरओ, संबंधित सहायक अभियंता, सभी बीडीओ, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला प्रखण्ड समन्वयक एसबीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।