शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के द्वारा संचालित सभी प्रकार के बैंक खातों से जमा-निकासी पर रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष रजिया सुल्ताना की नेतृत्व में जिला के सभी प्रमुख प्रतिनिधि ने DDC (उप विकास आयुक्त) से मिलकर अपनी बातें रखी है। कहा कि बैंक खाते की निकासी पर रोक लगने से क्षेत्र के विकास कार्य बाधित होगी। इसी क्रम में बिहार सरकार एवं संबंधित मंत्रालय के नाम सौंपा गया मेमोरंडम। ज्ञात हो कि विभाग से जारी आदेश के मुताबिक किसी मद या योजना की राशि इन खातों से नहीं किया जाएगा। जिला पंचायती राज द्वारा जारी आदेश के अनुसार अगर पंचायती राज संस्था के खातों से राशि का भुगतान किया जाता है तो वह मान्य नहीं होगा। पंचायती राज संस्थाओं के खातों पर चुनाव प्रक्रिया पूरा होने तक रोक लगी रहेगी।