सारस न्यूज़ टीम, किशनगंज।
किशनगंज जिला मुख्यालय छोड़कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पूर्णिया जाना पड़ा भारी जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मांगा स्पष्टीकरण। जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज स्पष्टीकरण समर्पित ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है कि आप प्रतिदिन जिला मुख्यालय को छोड़कर पूर्णियों अपने आवास को चले जाते है। प्रतिदिन मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षण कार्यों के साथ-साथ आमजनों /छात्र-छात्राओं के लिए संचालित लाभकारी योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जो अपने विभागीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा उच्चाधिकारी के निदेशों की अवहेलना का द्योतक है। पत्र प्राप्ति के साथ ही जिला मुख्यालय में आवासित होते हुए आवासित पता जिला गोपनीय प्रशाखा को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिदिन मुख्यालय छोड़ने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अन्दर समर्पित करेंगे।