Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित विभिन्न कला व सांस्कृतिक विधाओं में भागीदारी हेतु 22 दिसंबर तक आवेदन

Dec 15, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित विभिन्न कला व सांस्कृतिक विधाओं में भागीदारी हेतु 22 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित,माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय युवा उत्सव होगा आयोजित
दिनांक- 15 दिसम्बर 2021,

जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को रचना भवन डीआरडीए में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, रंजीत कुमार के द्वारा सभी निजी और राजकीय विद्यालय के कला और शारीरिक शिक्षको तथा संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना की अगुवाई में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अगले माह के प्रथम सप्ताह में सहरसा जिला में निर्धारित है। जिला स्तर पर प्रतिभागियों के चयन के लिए इसी माह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाना है। एतद प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु 22 दिसंबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षक और पदाधिकारियों को बताया गया कि अंबेडकर नगर भवन(टाउन हॉल) किशनगंज में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। तिथि की सूचना शीघ्र दी जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से शिक्षण संस्थानों एवं कलाकारों का चयन प्रखंड स्तर पर करते हुए आवेदन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उक्त आयोजन तिथि को जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जा सके। चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था जिला प्रशासन के स्तर से की जायगी। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि युवा उत्सव में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रतिभागी
(i) समूह गायन(संगत कलाकार सहित 10)
(ii) समूह लोकनृत्य(संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार) नृत्य एवम गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे,
(iii) एकांकी नाटक(अधिकतम 12 कलाकार,भाषा हिंदी)
(iv) शास्त्रीय नृत्य(कत्थक,ओडिसी, भरत नाट्यम,मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) प्रस्तुति एकल तथा संगत कलाकार सहित अधिकतम 5 कलाकार,संगत कलाकार 35 वर्ष से ऊपर के हो सकते है
(v) शास्त्रीय गायन(एकल प्रस्तुति संगत कलाकार सहित 03 सदस्य.हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली),
(vi) शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति_ संगत कलाकार सहित 03 सदस्य,हिंदुस्तानी/कर्नाटक शैली)सितार , गिटार तबला बांसुरी वीणा मृदंगम पखावज नही),(vii) हरमोनियम वादन(सुगम,एकल)
(viii) वकतृता( हिंदी या अंग्रेजी एकल), आदि विद्या में भाग ले सकते है।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेगें। इसके लिए प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों की सूची नाम और पते के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
इन विधाओं के अतिरिक्त राज्य सरकार के निर्णयानुसार लोक गाथा गायन, लोकगीत, वायलिन, सारंगी, आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी। परंतु, अन्य कोई कार्यक्रम के लिए विजेता को सूचीबद्ध किया जाएगा।
विदित हो कि वेश भूषा,परिधान, वाद्ययंत्र, मंच सामग्री और संगत कलाकार की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी होगी। आयोजक द्वारा आपूर्ति नहीं की जायगी। प्रतियोगिता में चयन विधानुसार गठित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।यह निर्णय अंतिम होगा।
सभी विधाओं में प्रदर्शन के लिए समय सीमा निर्धारित है।समय सीमा का उल्लंघन पर 5 से 10 प्रतिशत अंक कम कर दिए जायेंगे। कला यात्रा और उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।
कलाकारों के दल में बालक/बालिका या दोनो हो सकते है।
विधावार समयावधि इस प्रकार है ..

  1. नृत्य की समयावधि 15 मिनट,
  2. लोक गीत गायन हेतु अधिकतम 7 मिनट,
  3. शास्त्रीय गायन हेतु अधिकतम 15 मिनट
  4. हरमोनियम 10 मिनट,
  5. लघु नाटक की समयावधि 45 मिनट से अधिक नही,
  6. शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति के लिए अधिकतम 154 मिनट का समय,
  7. वक्त्तृता हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को 4 मिनट
  8. आशा प्रस्तुति एकस्टेंपोर हेतु प्रतिभागी को 4 मिनट का समय देय होगा।

चित्र कला, मूर्तिकला, छायाचित्र, हस्तशिल्प की कृति फ्रेम/पेडेस्टल पर लगाकर, प्रदर्शनी योग्य स्थिति में हस्तगत करानी होगी, परन्तु चाक्षुष कला प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है।
बैठक में उपस्थित शिक्षक, प्रशिक्षक तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कोरोना संबंधी गाईडलाइन का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।
डीपीआरओ किशनगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!